Tata Curvv Dark Edition और फीचर्स। डिजाइन व सैफ्टी डिटेल्स (2025)

टाटा मोटर्स ने भारतीय suv मार्केट मे अपनी नई पेशकश- Tata Curvv Dark Edition लॉन्च की है। यह गाड़ी अपने ब्लैक बोल्ड लुक से लोगों का दिल जीत रही और इसके एडवांस्ड और सैफ्टी फीचर्स इसे बाकी गाड़ियों से अलग बनाते है। आईए जानते है suv के बारे मे डीटेल मे।

Tata Curvv Dark Edition
  • कीमत 16.49 लाख रुपये से 19.52 लाख रुपये के बीच
  • 2 वेरीअन्ट मे उपलब्ध
  • 1.2 लिटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5 लिटर डीजल इंजन

टाटा मोटर्स ने इस बार डार्क इडिशन लॉन्च लिया है। आपको इसके बारे मे हम सभी जानकारी देंगे। Curvv डार्क इडिशन की कीमत 16.49 लाख रुपये से 19.52 लाख रुपये के बीच मे है, जो की एक्स-शोरूम की कीमत है। अब हम कार के exterior और interior डिजाइन के बारे मे जानकारी देंगे।

Exterior डिजाइन

इस कार को ब्लैक कलर से पैंट किया गया है, जिस से ये लोगों का ध्यान अपनी तरफ खिचती है। और यही नहीं इस कार मे R18 साइज़ के alloy व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है जो की कार को और भी स्टाइलिश बनाते है। दरवाजे के हैंडल को भी इस तरह डिजाइन किया गया है की वो बॉडी के साथ बिल्कुल घुल मिल जाते है। #dark यह सिर्फ एक symbol नहीं है बल्कि इस गाड़ी को बाकी गाड़ियों से अलग बनाता है। यह कार एक दमदार और यूनीक पहचान रखती है इसलिए इसकी demand मार्केट मे बढ़ती जा रही है।

Alloy Wheels.

Interior डिजाइन

इस कार का interior बहोत ही ज्यादा अट्रैक्टिव और प्रीमियम है। dashboard को भी डार्क themed रखा गया है जिस से कैबिन की शोभा बढ़ती है। गाड़ी की सीटस लेदर से बनाई गई है जिसकी फिनिशिंग बहोत धांसू है। ये सीटस नाकी सिर्फ आरामदायक है बल्कि इन सीटस पर #dark का खास निशान इन्हे और भी इक्स्क्लूसिव बनाता है। ये सीटस रॉयल जैसी फीलिंग देती है।

Interior Design.

Features

कंपनी ने Dual Zone FATC फीचर दिया है मतलब आगे बैठ पैसेंजर और ड्राइवर अपने अपने जरूरत के हिसाब से temperature मे बदलाव कर सकते है। साथ ही पीछे दी गई sunshade जो लोगों को प्राइवसी और कम्फर्ट फ़ील कराती है जिस से सफर और भी यादगार बनता है। टाटा curvv मे 31.24 cm (12.3 inch ) का टचस्क्रीन इंफोटैनमेन्ट बाय HARMAN™ दिया गया है जो की बहोत ही बिग साइज़ एण्ड इक्स्पेन्सिव है जो की जर्नी को delight और musicful बनाता है।

voice असिस्टिड panoramic सनरुफ दिया गया है जो मूड को लाइट कर देता है। सैफ्टी के लिए 6 ऐरबग्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टबिलिटी प्रोग्राम (ESP) भी दिया गया है। फॉरवर्ड collision वार्निंग,ऑटो ईमर्जन्सी ब्रेकिंग और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टन्स सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है।

Dual Zone FATC

FAQs:

Q1. Tata Curvv Edition की एक्स – शोरूम कीमत क्या है?

रु16.49 लाख से रु19.52 लाख तक।

Q2.कौन-कौन से इंजन ऑप्शन उपलब्ध है?

1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन।

Q3.क्या Tata Curvv Dark Edition सेफ है?

जी हाँ, इसमें 6 एयरबैग्स, ESP और ADAS जैसी सेफ्टी टेक्नोलॉजी दी गई है।

Leave a Comment